Maa’s pandals, engaged in 40 places, were engaged in 135 places last year. | 40 जगह लगे मां के पंडाल, पिछले साल 135 स्थानों पर लगे थे

Maa’s pandals, engaged in 40 places, were engaged in 135 places last year. | 40 जगह लगे मां के पंडाल, पिछले साल 135 स्थानों पर लगे थे


भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भीम नगर में सजे देवी के पंडाल में आरती करते युवा।

  • पंडालों में बिना मास्क के आने वालों को दूर से कराए जा रहे दर्शन, लाउड स्पीकर की आवाज

कोविड- 19 संक्रमण को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों के लिए जारी की गई गाइड लाइन का सीधा प्रभाव नवरात्र महोत्सव में दिखाई दे रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर सजने वाले मां भवानी के दरबार की संख्या में अप्रत्याशित रूप से कमी आई है। शहर में जहां पिछले साल 135 जगह पंडाल सजे हुए थे, वहीं इस साल इनकी संख्या 40 पर सिमट गई है। शहर में विभिन्न स्थानों पर सजे दरबारों में सुबह- शाम पूजन आरती और भजन कीर्तन के कार्यक्रम चल रहे हैं।

इनमें तेज आवाज में गीत संगीत आवाज भी नहीं सुनाई दे रही है। यहां बता दें कोविड- 19 संक्रमण के चलते जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते पंडालों में देवी की कम ऊंचाई की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पंडाल भी निर्धारित किए गए 30 गुणा 45 फीट नवरात्र महोत्सव में सजे पंडालों में समितियों द्वारा सोशल डिस्टेंस के लिए प्रबंध किए गए हैं। इनमें कहीं रस्सी बांधी गई है तो कहीं बांस लगा दिए गए हैं। वैसे अधिकांश श्रद्धालु दरबारों में मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं। लेकिन जो बगैर मास्क के पहुंच रहे हैं उनसे दूर खड़े होने के लिए कहा जा रहा है।

चल समारोह की अनुमति नहीं, विसर्जन के लिए लेनी होगी प्रशासन से इजाजत
कोविड- 19 गाइड लाइन के तहत प्रतिमा विसर्जन से पहले चल समारोह निकालने पर पाबंदी रहेगी। जबकि मूर्ति विसर्जन के लिए 10 से ज्यादा लाेग नहीं जा सकेंगे। इसके लिए भी प्रशासन की अनुमति लेना जरूरी होगा। बिना अनुमति 100 से अधिक जनसमूह के कार्यक्रम करने या अनुमति की शर्तों का उल्लंघन करने पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।



Source link