जबलपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी व्हीकिरण गोपाल ने मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व बढ़ाने ज्यादा जोर दें। अधिकारियों को दिया गया टारगेट समय पर पूरा करें। इसके साथ ही इन दिनों अस्थायी कनेक्शन(टीसी) पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाएँ और इस बात की जाँच करें कि जहाँ टीसी लगना चाहिए वहाँ है कि नहीं।
वीसी के माध्यम से एमडी श्री गोपाल ने कहा कि कई क्षेत्रों में सीआरपीयू काफी कम आंका जा रहा है। अधिकारियों को बार-बार कहे जाने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है। सीआरपीयू बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किए जाने की आवश्यकता है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमडी ने खराब ट्रांसफाॅर्मर को बदलने और सुधार करने के साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।