Indore Crime News; Purse Snatcher Caught By Police In Madhya Pradesh Indore | ज्वेलरी शाॅप से लाैट रही महिला के ऑटो में बैठते समय बैग छीनकर भागे थे लुटेरे, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने खंगाल डाले 80 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज

Indore Crime News; Purse Snatcher Caught By Police In Madhya Pradesh Indore | ज्वेलरी शाॅप से लाैट रही महिला के ऑटो में बैठते समय बैग छीनकर भागे थे लुटेरे, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने खंगाल डाले 80 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज


इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस एक आरोपी तक पहुंची तो हुआ खुलासा, दूसरे के पास मिल गया पूरा माल।

  • महिला से लूट की वारदात 10 अक्टूबर को ज्वेलरी शॉप से लौटते समय जंजीरावाला चौराहे पर हुई थी
  • पुलिस ने चोरों के पास से 4 सोने की चूड़ी, मोबाइल और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है

ज्वेलरी शाॅप से लाैट रही महिला का जंजीरवाला चौराहे पर बैग छीनकर भागने वाले बदमाशों को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से बैग में से लूटी गई 4 सोने की चूडिय़ा, मोबाइल और लूट में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

तुकोगंज पुलिस के अनुसार भावना शर्मा ने शिकायत की थी कि जंजीरवाला चौराहे पर अज्ञात बदमाश उसका बैग छीनकर भागे हैं। मामले में पुलिस ने रीगल चौराहा, तुकोगंज क्षेत्र, सराफा, एमआईजी और विजय नगर क्षेत्रों के करीब 75 से 80 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। जांच के दौरान पुलिस को प्रवीण उर्फ गोलू पिता हरि कर्मा निवासी कैलाश का भट्टा, बड़ी भमोरी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने पकड़कर उससे पूछताछ की तो साजन पिता दिनेश सूर्या निवासी नंदा नगर के वारदात को अंजाम देना कबूला। इस पर पुलिस ने सजन को पकड़ा तो उसके पास से लूटा गया बैग, 4 सोने की चूड़िया, मोबाइल और लूट में इस्तेमाल की गई एमपी 09-वीवाय 0936 को जब्त किया।

महिला अपनी सोने की चूड़ी लेकर उसका वजन करवाने गई थी।

महिला अपनी सोने की चूड़ी लेकर उसका वजन करवाने गई थी।

यह है पूरा मामला
10 अक्टूबर को ज्वेलरी शॉप से शाम करीब 6 बजे घर लौट रहीं भावना शर्मा के साथ सरेराह जंजीरावाला चौराहे पर लूट की वारदात हुई थी। रिक्शा चालक राजेश चौहान ने बताया था कि दो महिला कल्याण वाले कपड़े के शो रूम से आई थीं। महिला ने जंजीरा वाला चौराहे पर पहुंचकर एक ऑटो वाले को हाथ दिया। मैंने कहा कि यहां ऑटो नंबर चलता है, इसलिए मेरा नंबर पहले है। इस पर महिला ने मेरे ऑटो में जाने की हामी भर दी। उन्होंने शालीमार टाउनशिप पर जाने की बात कही। मैंने उन्हें 100 रुपए किराया बताया था।

एक महिला ऑटो में बैठ गई थी। दूसरी बैठ रही थी। तभी बदमाश बाइक सवार बदमाश आए। झपट्टा मारा और पर्स छीनकर ले भागे। उनके पीछे महिला ने दौड़ लगाई, लेकिन वह हड़बड़ाहट में गिर गई। बदमाशों को भागता देख बुलेट सवार दो युवक और एक कार सवार भी बदमाश के पीछे भागे, लेकिन बदमाश नहीं पकड़ाए। भावना ने रिक्शा चालक को बताया कि वह सराफा भी गई थी। वहां अपनी सोने की चूडिय़ों का वजन करवाना था। वहां से लौटी थी। उसके पर्स में चूडिय़ां, पर्स औऱ मोबाइल भी था। आशंका है कि बदमाश सराफा से ही महिला की रैकी कर रहे होंगे। इस दौरान तुकोगंज थाने के कुछ पुलिसकर्मी भी पहुंचे।



Source link