भिंड20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस परेड ग्राउंड पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते अधिकारी।
- पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर किया शहीदों को याद, परिजन का किया सम्मानित
- अर्द्ध सैनिक कल्याण संगठन ने किया आयोजन
चंबल की भूमि वीरों की भूमि है। सैन्य बलों में यहां की लोगों की बड़ी संख्या है। दुश्मन से दो- दो हाथ करते हुए कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं। इनके परिजन अपने आपको बेसहारा न समझें। जब भी कोई समस्या को तत्काल अवगत कराएं। प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है। समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। यह बात एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने शहर में बह्मपुरी स्थित शहीद जितेंद्र सिंह पार्क में अर्द्ध सैनिक कल्याण संगठन के तत्वावधान में आयोजित पुलिस शहीद स्मृति दिवस समारोह कही।
कार्यक्रम शहीद परिजन का सम्मान करते हुए एसडीएम ने कहा कि वीरगति को प्राप्त सैनिकों के परिजन को सम्मानित करते हुए वे अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहीद परिजन के साथ है। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देगा। संगठन के अध्यक्ष गंगा सिंह राजावत ने कार्यक्रम में उपस्थित जन के सम्मान में स्वागत भाषण करते हुए कहा कि शहीद जितेंद्र सिंह पार्क में शहीद स्मारक बनाया जाना चाहिए। जिससे परिजन श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें। इसके अलावा शहीद जितेंद्र सिंह पार्क की भूमि श्मशान के नाम से दर्ज है।
यहां 2018 में चबूतरा और 2019 में बाउंड्रीवाल एवं गेट तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा बनवा दिया गया था। इस भूमि को शहीद पार्क के नाम से इंद्राज किया जाना चाहिए। इसके लिए कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई के यह काम जल्दी से जल्दी से हो जाएगा तो संगठन के साथ शहीद परिजन को अच्छा महसूस होगा। इस मौके पर संगठन प्रदेश कोऑर्डीनेटर जयेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सितंबर सिंह भदौरिया, सचिव उमाशंकर श्रीवास्तव, जेएस यादव शहीद परिजन उपस्थित थे। शहीद परिजन को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजन अभिभूत दिखे।
शहीद स्मृति दिवस पर 264 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
एक जनवरी 2019 से साल भर में अर्द्ध सैनिक बल व पुलिस बल के देश भर में शहीद हुए जवानों को पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। इसके लिए जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित पुलिस शहीद स्मृति कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह द्वारा देश के विभिन्न इलाकों में वर्ष भर में शहीद हुए 264 जवानों के नामों का उल्लेख किया गया। इसके बाद पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एडीशनल एसपी संजीव कंचन, 17 वीं बटालियन एसएएफ के कमांडेंट जगत सिंह राजपूत, डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाह, सीएसपी आनंद राय, एसएएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शैलेंद्र भारती, आरआई रजनी गुर्जर आदि के द्वारा स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।