भोपाल6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी में अवैध शराब की तस्करी के मामले नहीं थम रहे हैं। बुधवार को आबकारी अमले ने दो युवकों को कार से शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया। ये युवक समरधा से 50 हजार रुपए की शराब लेकर आ रहे थे। जब्त वाहन का मूल्य एक लाख रुपए है।
समरधा में वाहन चैकिंग के दौरान एमपी04-टीए-7435 से 90 बल्क लीटर देशी शराब पकड़ी गई। इस मामले में चूनाभट्टी निवासी जितेंद्र और अभिजीत को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे औबेदुल्लागंज से शराब ला रहे थे। वे इसे यहां लाकर स्थानीय लोगों को सप्लाई करते।