अशोक लेलैंड की गाड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने बॉस श्रृंखला के तहत बीएस-6 (BS-6) उत्सर्जन मानक के अनुकूल एलई (LE) और एलएक्स (LX) ट्रक उतारा है.
हिंदुजा समूह (Hinduja Group) की अशोक लेलैंड ने गुरुवार को बयान में कहा कि ये दो इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल (आईसीवी) 11.1 टन से 14.05 टन सकल वाहन भार (जीवीडब्ल्यू) बाजार की जरूरत को पूरा करेंगे. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को इसमें लोडिंग के लिए 14 फुट से 24 फुट तक की जगह जैसे कई विकल्प मिलेंगे.
अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विपिन सोंधी ने कहा, ‘‘हम सभी के समक्ष चुनौतीपूर्ण साल के बावजूद हमारी योजनाएं पटरी पर हैं। हमने सबसे पहले एवीटीआर पेश किया, उसके बाद डिजिटल समाधान का डिजिटल नेक्स्ट सुइट, बड़ा दोस्त और अब बॉस आईसीवी ट्रक. हम अपने ग्राहकों को सबसे आधुनिक प्रौद्योगिकी और उत्पाद देना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा कि बॉस श्रृंखला के साथ ही कंपनी की आईसीवी पेशकश बाजार में सबसे बेहतर हो गई है.कंपनी का नौ देशों में विनिर्माण केंद्र
गौरतलब है कि अशोक लेलैंड दुनिया में ट्रक बनाने वाली शीर्ष 10 कंपनियों और बस बनाने वाली 5 प्रमुख कंपनियों में शामिल है. कंपनी के संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्रिटेन, केन्या समेत फिलहाल नौ देशों में विनिर्माण केंद्र हैं.