- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- BJP Attacked When Kamal Nath Came In The Evening Shilavat Said Go Back To Kamal Nath, Who Was Blushing The Mothers And Sisters, Mendola Asked Which People Are You Trying To Remove Hostility From Women For Birth?
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजप प्रत्याशी सिलावट ने कमलनाथ के सांवेर आने पर हमला बोला है।
- कमलनाथ ग्राम पाल काकरिया में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के पक्ष में प्रचार करने आ रहे हैं
- चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला ने कमलनाथ के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू पर ही निशाना साधा
सांवेर चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की ओर से ट्विटर वार जारी है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांवेर में चुनावी सभा में शामिल हाेने के पहले ही भाजपा हमलावर हो गई है। मंत्री इमरती देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट और चुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर कमलनाथ पर निशाना साधा है। सिलावट ने लिखा माता बहनों को मत लजवाओ, कमलनाथ घर वापस जाओ। वहीं, मेंदोला ने लिखा- एक कांग्रेसी नेता माता-बहनों को मरने की बददुआ देते हैं, अब उनके प्रचार के लिए वो घमंडी नेता आ रहे हैं जो माता-बहनों को “आइटम”कहकर अपमानित करते हैं और माफी मांगने से भी इंकार कर देते हैं।
हर बेटी देवी के समान
मां-बहनों का करो सम्मान @OfficeOfKNath जी हमारे लिए मां-बहन और बेटियां देवी के समान है।हमारे संस्कार उनका मान-सम्मान और आदर करना सिखाते है।सांवेर की पुण्य भूमि पर भाषण देते समय ये बात याद रखिएगा। pic.twitter.com/ETcNnexX6S— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) October 23, 2020
मेंदोला ने ट्वीट कर साधा निशाना
एक कांग्रेसी नेता माता बहनों को मरने की बद्दुआ देते है,अब उनके प्रचार के लिए आने वाले वो घमंडी नेता आ रहे है जो माता बहनों को “आइटम”कहकर अपमानित करते है और माफी मांगने से भी इंकार कर देते है@officeofknathजी आप लोग महिलाओं से कौनसे जन्म की दुश्मनी निकाल रहें है?@DainikBhaskarIN pic.twitter.com/jkKcRF2qNy
— Ramesh Mendola (@Ramesh_Mendola) October 23, 2020
क्या है मामला?
ग्वालियर जिले की डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी का नाम लेना तक उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-सादे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। इतने में लोग बोले- इमरती देवी। इस पर हंसते हुए कमलनाथ बोले- आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। वह क्या आइटम है।