रतलाम16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ब्याज की राशि को लेकर एक व्यक्ति को धमकाने पर उसकी पत्नी ने एसिड का सेवन कर लिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार रेखा पति गोपालसिंह सोलंकी निवासी रेलवे कॉलोनी ने 4 सितंबर को एसिड का सेवन कर लिया था। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जांच में पाया कि रेखा के पति गोपालसिंह सोलंकी ने जितेंद्र पिता बहादुरसिंह पंवार निवासी बड़नगर से उधार रुपए लिए थे। उधार लिए रुपए ब्याज सहित चुकाने के बाद भी जितेंद्र घर आकर धमकी देता था। इससे परेशान होकर रेखा ने एसिड का सेवन कर लिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी जितेंद्र के खिलाफ धारा 385 व 3/4मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया।