मुरैना21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
संजय पार्क में क्षतिग्रस्त कुर्सियां व तारामंडल स्ट्रक्चर।
- दुर्दशा का शिकार हो रहा शहर का प्रमुख संजय पार्क
बैरियर स्थित संजय पार्क शहर के प्रमुख पार्क में शुमार है। बावजूद इसके इस पार्क की देखरेख नहीं हो रही है। गुरुवार को भास्कर के पहुंचने पर यहां टहलने जाने वाले लोगों कहा कि देखरेख के अभाव में पार्क में बना तारा मंडल का स्ट्रेक्चर नष्ट हो गया, वहीं फव्वारा सहित मनोरंजन की अन्य सुविधाएं नष्ट हो रहीं हैं। बावजूद नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
पार्क में घूमने आए लोगों ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा युवा वर्ग खगोलीय घटनाओं की जानकारी ले सकें इस उद्देश्य से पंद्रह साल पहले लाखों रुपए की लागत से संजय पार्क में तारा मंडल का स्ट्रक्चर खड़ा कराया गया था। लेकिन संजय पार्क में तैयार कराया गया तारामंडल का स्ट्रक्चर वर्तमान में लोहे का ढांचा बनकर रह गया है। इतना इतना ही नहीं इस पार्क की देखरेख नहीं होने से यहां चारों ओर गंदगी पसरी है।
जिससे सुबह व शाम के वक्त यहां व्यायम, योग करने के साथ टहलने आने वाले लोग परेशान हैं। पार्क के चारों ओर जगह, दोनें, पत्तल, पॉलिथिन व विभिन्न प्रकार की गंदगी का ढेर लगा हुआ है। इतना ही नहीं नगर निगम की अनदेखी के कारण संजय पार्क में दोपहर के समय असामाजिक तत्वों का आवागमन बढ़ जाता है तथा आवारा तत्व जुआ, शराब जैसी गतिविधियां संचालित करते नजर आते हैं।
पीपीटी मोड में देने का प्रस्ताव ला रहे हैं
शहर के पार्कों का विकास करने के उद्देश्य पार्कों को पीपीटी मोड में निजी लोगों को देने का प्रस्ताव विचाराधीन है। निगम का मानना है कि पार्कों का रख-रखाव निजी हाथों में जाने से उसका संचालन बेहतर हो सकेगा।
अमरसत्य गुप्ता, आयुक्त नगर निगम