Kamal Nath | Kamal Nath Reply To Election Commission Over His Item Remark Against BJP Imarti Devi | ‘आइटम’ वाले बयान पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बोले- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया

Kamal Nath | Kamal Nath Reply To Election Commission Over His Item Remark Against BJP Imarti Devi | ‘आइटम’ वाले बयान पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बोले- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Kamal Nath | Kamal Nath Reply To Election Commission Over His Item Remark Against BJP Imarti Devi

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कमलनाथ ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है। आयोग ने जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया था।

  • रविवार को डबरा की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया था
  • कमलनाथ ने कहा- मैंने आज तक किसी महिला का अपमान नहीं किया, 40 साल से निष्कलंक सेवा की है

कमलनाथ ने आइटम वाले बयान पर मिले चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके नोटिस के जवाब को शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ जी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर चुनाव आयोग के समक्ष अपना जवाब पेश किया। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि भाजपा पर हार की डर से मुद्दा बदलने का प्रयास बताया। 40 साल के निष्कलंक लोक सेवा के इतिहास का भी जिक्र किया। निश्चित रूप से कमलनाथ देश के चुनिंदा और वरिष्ठ लीडर्स में से एक है।’

कमलनाथ ने इमरती को आइटम कहा था
रविवार को कमलनाथ ने डबरा की सभा में इमरती देवी को आइटम कह दिया था। विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई दी, ‘आइटम अपमानजनक शब्द नहीं है। विधायक का नाम नहीं याद आ रहा था, इसलिए ऐसा बोल दिया।’

इस विवाद के 45 घंटे बाद राहुल ने कहा था, ‘कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हैं, वे चाहे जो भी हों, लेकिन जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, मैं निजी तौर पर उसे पसंद नहीं करता।’राहुल की फटकार के बावजूद कमलनाथ ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में, इमरती ने भी उसी शब्द का इस्तेमाल किया और कमलनाथ की मां और बहन को आइटम बता दिया।





Source link