Madhya Pradesh Indore Man Gives Triple Talaq (Divorce) To His Wife Over Second Marriage | पहले पत्नी को 10 लाख रुपए की मांग करते हुए मायके भेजा, फिर दूसरी शादी कर उसे बताया, विरोध किया तो सड़क पर पीटकर बोला, तलाक… तलाक..तलाक

Madhya Pradesh Indore Man Gives Triple Talaq (Divorce) To His Wife Over Second Marriage | पहले पत्नी को 10 लाख रुपए की मांग करते हुए मायके भेजा, फिर दूसरी शादी कर उसे बताया, विरोध किया तो सड़क पर पीटकर बोला, तलाक… तलाक..तलाक


इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विजय नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

  • विजय नगर थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर पति सहित 5 लोगों को केस दर्ज किया
  • पत्नी बोली- दो बच्चे होने के बाद भी शादीशुदा महिला से दूसरी शादी की, उसकी एक 9 साल की बेटी भी है

एक महिला को पहले तो उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया और बाद में पति ने दूसरी शादी कर ली। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे तीन बार तलाक-तलाक कहकर तलाक दे दिया। पीडि़ता ने पुलिस की शरण लेते हुए केस दर्ज कराया है।

विजयनगर पुलिस के अनुसार क्षेत्र की रहने वाली निवासी 25 साल की युवती की रिपोर्ट पर पति सेफुल्ला सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना मारपीट सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया गया है। युवती का आरोप है कि पति ने 5 दिन पहले दूसरी शादी कर ली है। जानकारी होने पर जब मैंने विरोध किया तो उसने सड़क पर ही खड़े रहते हुए तलाक देने की बात कही। उसने तीन बार तलाक…तलाक…तलाक कहा और सड़क पर ही मेरे साथ मरपीट की। उसने बताया कि दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। हमारे दो बच्चे भी हैं। वे शादी के बाद से ही दहेज की मां करते हुए उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले 10 लाख रुपए की मांग करते हुए मायके भेज दिया था।

उसने पुलिस को बताया कि पति ने एक शादीशुदा महिला से दूसरी शादी की है। जिस महिला से शादी की है उसकी भी एक बेटी है। वह शादी के बाद वह घर आया और बोला कि उसने दूसरी शादी कर ली है। बच्चों को मेरे साथ भेज दे। मैंने जब इस बात का विरोध किया तो वह भड़क गया घर के बाहर खड़े-खड़े ही तीन बार तलाक बोल दिया। इतना ही नहीं उसने मेरे साथ मारपीट भी की। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया।



Source link