रतलाम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोर्ट चौराहे पर जनरल स्टोर से तेल के कार्टून चोरी करने के प्रकरण में गिरफ्तार दो चोरों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। कोर्ट चौराहे जितेंद्र पिता शैतानमल मेहता की जनरल स्टोर की दुकान है। यहां आंवला तेल व सफोला हनी के कार्टून चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रशांत पिता कैलाश माली निवासी थावरिया बाजार और निर्मल पिता नंद माली निवासी सेठजी का बाजार को गिरफ्तार किया था। दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।