- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 11 year old Son Of Relative Fired With Hot Tongs; Case Filed Under Severe Assault And JJ Act
भोपाल19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
नाबालिग के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने वाले रिश्तेदार के खिलाफ ईंटखेड़ी पुलिस ने मारपीट और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। खेलने के दौरान विवाद होने पर बच्ची के पिता ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर गरम चिमटे से दाग दिया। गुरुवार को पीड़ित परिवार ने चाइल्ड लाइन से संपर्क किया और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी करन सिंह के मुताबिक 11 साल का बालक गुरुवार दोपहर रिश्तेदार की बेटी के साथ खेल रहा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर बच्ची ने घर जाकर बालक की शिकायत कर दी। इससे नाराज बच्ची के पिता ने बालक को पकड़कर उसके प्राइवेट पार्ट को गरम चिमटे से दाग दिया। आरोपी कबाड़े का काम करता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बच्चे की चाइल्ड लाइन में की गई काउंसलिंग
बालक के घरवालों ने गुरुवार को चाइल्ड लाइन से संपर्क किया, जहां उसकी काउंसलिंग की गई। इसके बाद ईंटखेड़ी थाने भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर मारपीट और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।