मुरैना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एफएसटी, आरएएफ टीम रकम गिनते हुए
- एफएसटी व सीआरपीएफ की रेपिड एक्शन टीम ने लिया एक्शन
अंतरराज्यीय नाकों पर की जा रही चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने शुक्रवार की रात 1.30 बजे दो कंटेनरों से 21.48 लाख रुपए जब्त किए। पकड़ी गए कैश के संबंध में कारोबारी मौके पर पुलिस को कोई जबाव नहीं दे पाए। जब्त कैश को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गुुरुवार-शु्क्रवार की रात 1.30 बजे धौलपुर से ग्वालियर की ओर जा रहे कंटेनर क्रमांक यूपी80 डीटी 6526 को रोककर एफएसटी प्रभारी डा.हरविंदर सिंह व रेपिड एक शन फोर्स के कमांडेंट संजय कुमार शर्मा ने वाहन में सवार लोगों को चेक किया तो कागरौल आगरा के रहने वाले भैंस कारोबारी रिजवान कुरैशी पुत्र सिराज कुरैशी 20 साल के कब्जे से पुलिस ने एक बैग चेक किया तो उसमें 20 लाख 48 हजार 800 रुपए का कैश मिला।
नोटों की गिनती किए जाने पर 500 के 3609 नोट, 2000 के दो नोट, 200 रुपए के 200 नोट, 100 रुपए के 2360 नोट व 50 रुपए के 04 नोट पाए गए। इस रकम के संबंध में कंटेनर में सवार लोगों से पूछताछ की गई तो वह यह बताने में असफल रहे कि बड़ी रकम कहां से लेकर कहां व क्यों जा रहे हैं। इस कार्रवाई में सहायक कमांडेंट अवदित दत्ता, आरक्षक राधेश्याम सिसौदिया, राजवीर गुर्जर व प्रकाश पटले की मुख्य भूमिका रही।
थाना प्रभारी सरायछोला जयपाल गुर्जर ने रिजवान कुरैशी से पूरी रकम लेकर उसे जब्त कर लिया और पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को कार्रवाई से अवगत कराया। रात में ही एफएसटी व एसएसटी टीम समेत सीआरपीएफ रैपिड एक्शन फोर्स ने वाहन चेकिंग के दौरान कंटेनर क्रमांक आरजे 11 जीए 7506 को रोककर उसे एसएसटी टीम से चेक कराया तो कंटेनर में सवार युवक वकील पुत्र सिराज कुरैशी 40 साल निवासी कोटला धौलपुर से नकद 1 लाख रुपए की रकम मिली। चुनाव के दौरान 50 हजार रुपए से अधिक रकम लेकर जा रहे युवक से एसएसटी ने पूरा पैसा जब्त कर दिया।