Brahmin Mahasabha member united on Palghar development | पालघर घटनाक्रम को लेकर ब्राह्मण महासभा सदस्य एकजुट

Brahmin Mahasabha member united on Palghar development | पालघर घटनाक्रम को लेकर ब्राह्मण महासभा सदस्य एकजुट


रतलामएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साधु संतों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को कलेक्टोरेट में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्य एकजुट हुए। नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि महाराष्ट्र में पालघर के गढ़ चिंचले गांव में 16 अप्रैल की रात को हुई वारदात के वीडियो ने पूरे देश को चौंकाया था। वीडियो में महंत महाराज कल्पवृक्ष गिरी, सुशील गिरी महाराज व उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस पर कई संगठनों ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि ऐसा नहीं होता है तो अभा ब्राह्मण संगठन व हिंदू संघ संगठन आंदोलन करेंगे। अभा ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना के संभागाध्यक्ष पंडित वैभव व्यास, जिला अध्यक्ष पं. दीपक उपाध्याय सहित परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया। ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष सुनीता पाठक, सपना दुबे, प्रथमा कौशिक आदि मौजूद थे।



Source link