- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Cleanest City News; Nagar Nigam Officers And Employee Clean up Drive By Sweeping Street
इंदौर7 घंटे पहले
निगम अधिकारियों ने सफाईकर्मिंयों के साथ मिलकर शहर को साफ किया।
- सफाई पखवाड़े में 9000 सफाईकर्मियों के अलावा 4500 से ज्यादा कर्मचारियों ने झाडू थामी
- निगमायुक्त ने कहा – पहले हमें स्वयं अपने रहवासी क्षेत्र या कार्य क्षेत्र को सफा करना होगा
स्वच्छता में चौका लगा चुके इंदौर ने अब पंच लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को 19 जोन में निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने दो घंटे से ज्यादा समय तक झाडू लगाकर श्रमदान किया। इस स्वच्छता अभियान में सभी निगम कर्मचारी और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन्होंने ना केवल शहर के सड़कों को साफ किया, बल्कि कचरा भी उठाया। निगमायुक्त के अधिकारियों से यह कहने के बाद कि सब अपने-अपने क्षेत्र में मैदान संभाले। इसके बाद 9000 सफाईकर्मियों के अलावा 4500 से ज्यादा कर्मचारियों ने सफाई की।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी मौके पर मौजूद रहीं।
इस सफाई पखवाड़े को लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा पहले हम स्वयं अपने-अपने रहवासी क्षेत्र या कार्य क्षेत्र के आसपास सफाई करें, ताकि नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता आए। पहले हम करें फिर लोगों से अपेक्षा करें। 9000 सफाईकर्मी, 4500 से अधिक निगम मुख्यालय व जोनल कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों और एनजीओ के लगभग 600 प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने रहवासी क्षेत्र व कार्य क्षेत्र के आसपास श्रमदान किया गया। श्रमदान में अपर आयुक्त, उपायुक्त, सिटी इंजीनियर, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, सहायक आयुक्त, राजस्व विभाग के सहायक, राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर, सहायक बिल कलेक्टर, निगम के दरोगा, अधीक्षक, सीनियर क्लर्क, चपरासी, बेलदार सभी ने एक साथ मैदान में उतरकर सफाई अभियान में श्रमदान किया।

सफाईकर्मियों ने ना सिर्फ झाडू लगाई, कचरा भी उठाकर फेंका।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि सभी 19 जोनों में रहवासियों, सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर निगम के अधिकारी और कर्मचारियांे ने सफाई अभियान में भाग लिया है। सफाई का काम सिर्फ स्वास्थ्यकर्मी या सफाईकमियों का नहीं है। यह हम सभी का दायित्व है। इस अभियान से यह संदेश देने की कोशिश की है कि हम कहीं भी रहें अपने क्षेत्र को साफ रखें। निगम अधिकारी यदि इसमें सहभागी होंगे बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। पाल ने कहा कि इंदौर शहर की यह खूबी रही है कि सफाई अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यही वजह है कि इंदौर लगातार देश में सफाई में प्रथम स्थान पर रहा है। इस बार भी हम शहर की जनभागीदारी से अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे और गीला और सूखा कचरा अलग रखेंगे और बाहर कचरा नहीं फेकेंगे।
निगम के समस्त अधिकारियों द्वारा सफाई पखवाड़े के तहत रोड की सफाई, लीटर कीपिंग, लीटर बिन की सफाई, घास सफाई इत्यादि की सफाई की गई। अभियान के तहत महू नाका चौराहा, रणजीत हनुमान रोड, फूटी कोठी चौराहा, चंदननगर, गंगवाल बस स्टैंड रोड, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, सुखदेव नगर, सुखदेव नगर एक्सटेंशन, एयरपोर्ट रोड, 60 फीट रोड, शिक्षक नगर, किला मैदान रोड, 15 वीं बटालियन रोड, वृंदावन कॉलोनी, मरीमाता, रामबाग चौराहा, एमजी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।