अबुधाबी: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों मिली 59 रन की हार के बाद काफी निराश हैं लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि ये सब टूर्नामेंट में इस समय हो रहा है.
अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘अगर मैच के शुरू में देखें तो हमें उन पर काफी दबाव बनाना चाहिए था और उनके विकेट झटकने चाहिए थे. हमें अपनी योजना का बेहतर ढंग से कार्यान्वयन करना चाहिए था’.
मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नितीश राणा और सुनील नारायण के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 115 रन की बदौलत छह विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी.
अय्यर (Shreyas Iyer) ने नारायण की बल्लेबाजी का जिक्र किया जिन्होंने 32 गेंद में छह चौके और चार छक्के से 64 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की, विशेषकर सुनील नारायण ने, उन्होंने हमारे गेंदबाजों को पीट दिया. वे शॉट चयन में काफी अच्छे थे’.
अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘उन्होंने हमें प्रत्येक विभाग में पछाड़ दिया. उनके खेलने के रवैये और सोच को सलाम’.
इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘जब आप 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हो तो आपको शानदार शुरूआत की जरूरत होती है. पॉवरप्ले में दो विकेट गंवाना अन्य बल्लेबाजों पर काफी दबाव बना देता है. हमें मुक्त होकर खेलने की जरूरत है, हमें टूर्नामेंट में बने रहने की सोच से नहीं खेलना चाहिए. निश्चित रूप से हम इस हार से निराश हैं लेकिन मैं खुश हूं कि यह इस समय हो रहा है. लेकिन इस मैच से हमने काफी कुछ सीखा’.
(इनपुट-भाषा)