- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- IPL UAE 2020 Betting In Madhya Pradesh Indore; STF Arrested Gang For Running Satta On Indian Premier League Season
इंदौर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पकड़े गए सटोरिए देशभर के बुकियों के संपर्क में रहते थे। आरोपियों ने अलग-अलग नाम से आईडी बना रखी थी, जिसके जरिए ये आईपीएल मैच का सट्टा खा रहे थे।
- पुलिस टीम ने सरगना के फ्लैट और घर पर दबिश देकर सट्टे से जुड़ी सामग्री जब्त की
- 10 दिन तक रैकी करने के बाद पुलिस को मिली सफलता, 40 मोबाइल, टीवी, लैपटॉप मिले
इंदौर एसटीएफ ने आईपीएल में सट्टा लगवाने वाले 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास 40 मोबाइल, 15 लाख रुपए नकद, एलईडी टीवी लैपटॉप और करोड़ों के हिसाब की पर्चियां जब्त हुई हैं। सट्टे के कारोबार में सरगना की पत्नी, भाई और साला लिप्त थे। ये दोनों अलग-अलग जगह से दांव लगवाते थे। पत्नी, भाई और साला देशभर के बुकियों से संपर्क कर सरगना को जानकारी देते थे।
10 दिनों तक रैकी कर जानकारी जुटाई
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि सूचना मिली थी कि फ्लैट नंबर 508 वसुंधरा गैलेक्सी गोल्डन पाम निरंजनपुर में बड़े स्टार पर आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। इस पर एक टीम ने संदेही जयवंत लंके के फ्लैट और उसके घर पर 10 दिन तक रैकी की। इस दौरान टीम को पता चला कि आईपीएल के अवैध सट्टे और ऑनलाइन सट्टे के काम में आरोपी जयवंत लंके के भाई जयेश लंके और जयवंत की पत्नी सोनाली भी शामिल है। जानकारी पुख्ता होने के बाद शुक्रवार रात दो टीम बनाकर जसवंत के फ्लैट पर दबिश दी गई।

मुख्य सटोरिए के घर और फ्लैट से जब्त सामग्री।
जमीन पर बैठ लगवा रहे थे हार-जीत पर दांव
टीम भीतर पहुंची तो यहां जमीन पर गद्दा बिछाकर 4 लाेग लैपटॉप, मोबाइल जंक्शन बाॅक्स पर मोबाइल अटैच कर टीवी पर चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस का मैच देखते हुए बैठे हुए थे। उनके सामने कई सारे मोबाइल फोन, एक झोला और नकदी रखी हुई थी। चेन्नई की चल रही बैटिंग को देखते हुए जंक्शन बाॅक्स के सामने बैठा जयवंत माइक से मोबाइल पर सट्टे का दांव लगाने वाले ग्राहकों को ओवर और रन के तथा आउट होने या अधिक रन बनाने को लेकर हार जीत का दांव का रेट बता रहा था। वहीं, अन्य लोग भी मोबाइल और लैपटॉप के जरिए इसी काम में लगे हुए थे। कुछ लोग एक बड़े रजिस्टर में सट्टे के लेनदेन की एंट्री कर रहे थे। टीम ने मौके से सट्टा सामग्री, रजिस्टर, उपकरण और 9 लाख 28 हजार 860 रुपए जब्त किए।

मोबाइल अटैच करने का जंक्शन बाॅक्स मय माइक के साथ मिला।
हिसाब-किताब का रजिस्टर भी मिला
टीम ने जयवंत से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके स्थाई निवास 92 ऊषा नगर एक्सटेंशन में उसका भाई जयेश लंके, उसकी पत्नी सोनाली लंके और साला अमन जैन भी सट्टे का काम करते हैं। घर पर ही सट्टे के पुराने हिसाब किताब के रजिस्टर, राइटिंग पैड, डायरी और पत्नी सोनाली के द्वारा सट्टे के काम में उपयोग किए जा रहे लैपटाप, मोबाइल, पिछले दिनों में आईपीएल के सट्टे से मिली नकदी घर पर रखी है। इस पर दूसरी टीम मकान पर पहुंची और जयेश के कमरे में रखे पुराने हिसाब किताब के रजिस्टर, राइटिंग पैड, डायरी, 5 लाख 90 हजार 700 रुपए जब्त किए। साथ ही जयेश, सोनाली और अमन जैन को मौके से गिरफ्तार किया गया।

इसी माइक से ग्राहकों से बात करता था सरगना।
अब तक करीब 3 करोड़ का कारोबार किया
पूछताछ में पता चला कि ये तीनों मौके पर फोन से शहर के बाहर के दूसरे बुकियों से संपर्क में रहकर पूरी जानकारी जयवंत को देते थे। पूछताछ और रिकॉर्ड के अनुसार सटोरियों ने 17 अक्टूबर से अब तक करीब 3 करोड़ रुपए के सट्टे का कारोबार किया है। ये देशभर के बुकियों के संपर्क में रहते थे। आरोपियों ने अलग-अलग नाम से आईडी बना रखी थी, जिसके जरिए ये आईपीएल मैच का सट्टा खा रहे थे। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उनके कहा कहा नेटवर्क जुड़े है और इस पूरे सट्टा को को संचालित कर रहा है। पूछताछ के बाद पुलिस टीम एक बड़े गिरोह का खुलासा कर सकती है।
ये सटोरिए आए गिरफ्त में
जयवंत पिता मधुसूदन लंके निवासी 92 ऊषा नगर एक्सटेंशन इंदौर, श्रवण पिता लेखराज मीणा निवासी 70 – बी, रामचन्द्र नगर एबी रोड देवास, विवेक पिता राजेन्द्र कुमार जैन निवासी 86 वीणा इंदौर, केशव पिता सत्यनारायण त्रिपाठी निवासी 45 मातानवासा उज्जैन, हर्ष माहेश्वरी पिता गिरीराज माहेश्वरी निवासी सेक्टर ई -2860 सुदामा इंदौर, सोनाली पति जयवंत लंके निवासी 92 ऊषा नगर एक्सटेंशन इंदौर, जयेश पिता मधुसूदन लंके निवासी 92 ऊषा नगर एक्सटेंशन, अमन पिता नरेन्द्र जैन निवासी बी 1467 स्कीम नंबर 71 इंदौर।