The robbery was revealed when the police reached a fight with the robbers regarding the distribution of jewels | जेवर के बंटवारे को लेकर लुटेरों में झगड़ा पुलिस पहुंची तो लूट का खुलासा हो गया

The robbery was revealed when the police reached a fight with the robbers regarding the distribution of jewels | जेवर के बंटवारे को लेकर लुटेरों में झगड़ा पुलिस पहुंची तो लूट का खुलासा हो गया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • The Robbery Was Revealed When The Police Reached A Fight With The Robbers Regarding The Distribution Of Jewels

उज्जैन8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • नागझिरी की खली की फैक्टरी में की थी वारदात

दस सितंबर को नागझिरी उद्योगपुरी की कपास्या खली फैक्टरी में हुई लूट का खुलासा हो गया। लुटेरे लूटे रुपए व जेवर के बंटवारे में झगड़ने लगे थे। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने वारदात करना कबूली। एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया 10 सितंबर को नागझिरी की मोहित खली फैक्टरी में रात में बदमाशों ने लूट की थी। इन्होंने फैक्टरी मालिक व नौकर के साथ लोहे की राड से मारपीट कर इनकी आंखों में मिर्च झोंककर वारदात को अंजाम दिया था। ये सोने के जेवराज व नकदी लूट ले गए थे।

मामले में नागझिरी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस को 23 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हामूखेड़ी में कुंवारिया के रास्ते पर रुपए के बंटवारे को लेकर झगड़ रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची तो दोनों भागने लगे। इन्हें पकड़ा गया।

इन्होंने अपने नाम सजन पिता रामसिंह कीर निवासी मरेडी कांकड देवास और भगवान पिता बाबूलाल कीर निवासी ग्राम कुंवारिया बताया। इन्हें थाने पर लाकर जब रुपए व जेवर के बारे में पूछताछ की गई तो इन्होंने कपास्या फैक्टरी से लूट करने की वारदात कबूली। सोने की चुडियां और 41 हजार रुपए नकद सहित कुल चार लाख 21 हजार का माल जब्त किया गया। आरोपी सजन हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।



Source link