रतलाम13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ बलवा सहित प्रकरण दर्ज किया
अवैध शराब की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग के एसआई टीम के साथ रायणापाड़ा पहुंचे, जहां आधा दर्जन लोगों ने उनके साथ अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। आबकारी विभाग के एसआई चेतन पिता हरिलाल वैध टीम के साथ शुक्रवार शाम को अवैध शराब पकड़ने गए थे। यहां टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने साथ ही अपशब्द गए और जान से मारने की धमकी दी। एसआई चेतन की रिपोर्ट पर भरत पिता गोरू बंजारा, करण सिंह पिता गोरू बंजारा, बालू पिता खत्रा बंजारा, प्रेमसिंह पिता धारासिंह बंजारा, करण-सिंह पिता नाहरसिंह बंजार तथा मदन पिता खीमा बंजारा सभी निवासी ग्राम रायणापाड़ा के खिलाफ बिलपांक थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। बिरमावल चौकी के एसआई लोकेंद्रसिंह डावर ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।