रतलाम10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दशहरे के चलते सोमवार को भी बैंकें बंद रहेंगी। प्रदेश सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है। इधर चौथा शनिवार होने से शनिवार को भी बैंकें बंद रहीं और आज रविवार है और सोमवार की छुट्टी घोषित होने से बैंकों में तीन दिन की छुट्टी रहेगी। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी संघ के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सोनी एवं अवाॅर्ड स्टाफ यूनियन के राजेश तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एनआई एक्ट के तहत छुट्टी घोषित की है। इससे लगातार तीन दिन का अवकाश होने से ऐसे कर्मचारी जो अन्य शहरों में रहते हैं और रतलाम में पोस्टिंग हैं उन्हें फायदा हुआ है और वे पूजन के लिए और दशहरा मनाने के लिए अपने घर जा सकेंगे।