क्रेटा 7 सीटर वेरिएंट का भारत में नया नाम Hyundai Alcazar हो सकता है. (सांकेतिक फोटो)
हुंडई (Hyundai ) इस SUV कार को 2021 में मई-जून के महीने में लॉन्च (Launch) कर सकती हैं. क्रेटा का 7 सीटर वेरिएंट (7 seater variants) साइज में मौजूदा क्रेटा से बड़ा है, और इसकी कीमत भी मौजूदा क्रेटा से कम से कम एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 25, 2020, 2:32 PM IST
हुंडई इस SUV कार को 2021 में मई-जून के महीने में लॉन्च कर सकती हैं. आपको बता दें क्रेटा का 7 सीटर वेरिएंट साइज में मौजूदा क्रेटा से बड़ा है, और इसकी कीमत भी मौजूदा क्रेटा से कम से कम एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने बनाया नया कीर्तिमान, अब EV सेगमेंट में लीड करने की तैयारी
हेक्टर और हैरियर से टक्करHyundai Alcazar की सीधी टक्कर इस सेगमेंट की एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगी. एमजी हेक्टर ने हाल ही के दिनों में 7 सीटर वेरिएंट में हेक्टर प्लस लॉन्च की थी. वहीं टाटा हैरियर का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च होने वाला है. इन तीनों एसयूवी के बाजार में आ जाने से ग्राहकों को आने वाले दिनों में प्राइस को लेकर फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: आपकी गाड़ी में नहीं है ये डॉक्युमेंट तो देने होंगे 10,000 रुपये, जानिए क्या है नियम
Hyundai Alcazar का इंजन और फीचर्स
Hyundai Alcazar के इंजन की बात की जाए तो कंपनी इसे दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन और दूसरा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है. जहां डीजल इंजन 115PS पावर जेनरेट करेगा, वहीं पेट्रोल इंजन 140PS पावर जेनरेट करेगा. इस एसयूवी के फ्रंट लुक में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, वहीं रियर के स्टाइल में कुछ बदलाव दिख सकते हैं.