खरगोनएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
जिले के न्यायालयों में 12 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रीलिटिगेशन व न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हेमंत जोशी ने बताया जिला व सत्र न्यायाधीश राजेश गुप्ता के निर्देशन में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन लंबित मामलों में दांडिक राजीनामा योग्य प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक वसूली मामले, बिजली व जलकर बिल संबंधी प्रकरणों सहित अन्य की सुनवाई की जाएगी।