मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ लगाए शतक को बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने बीमार पिता को समर्पित किया है.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ लगाए शतक को बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने बीमार पिता को समर्पित किया है. उनके शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अबू धाबी में बड़ी जीत हासिल की.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 26, 2020, 1:02 PM IST
बेन स्टोक्स ने शतक पूरा करने के बाद एक बार फिर अपने पिता को समर्पित करने का उंगली से इशारा किया. स्टोक्स को संजू सैमसन की सपोर्ट मिला. संजू ने 31 गेंदों पर 54 रन बनाए. स्टोक्स पाकिस्तान का दौरा बीच में छोड़कर बीमार पिता के साथ समय बिताने के लिए न्यूजीलैंड गए थे.
बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, ”यह थोड़ा मुश्किल समय है. घर में मुश्किल दौर चल रहा है. उम्मीद है कि इससे उन्हें थोड़ी खुशी मिलेगी.” उन्होंने कहा, ”टीम के लिए ऐसी पारी खेलने में थोड़ा समय लगा. मैं दो या तीन मैच पहले इस तरह का फॉर्म चाहता था, जब हम क्वॉलिफाई करने के लिए किसी अन्य के परिणाम पर निर्भर थे.”
IPL 2020: ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के सपोर्ट में हार्दिक पंड्या ने टेके घुटनेमैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, ”मैंने खुद पर भरोसा रखना जारी रखा. जब आप 14मैच लगातार खेलते हैं तो उतार चढ़ाव आते ही हैं. मैंने अपनी खेल योजना पर काम किया. बड़े मैदान पर, अलग विकेट पर आपको क्रीज पर अधिक समय बिताना होता है. आपको क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने होते हैं. आज मैंने यही किया.”
संजू ने कहा, ”पिछले तीन मैचों में हमने क्रीज पर अच्छा समय गुजारा है. मेरी नजर इस बात पर नहीं थी कि हमें कितने रन चाहिए या रन रेट कितनी चाहिए. मैं गेंद के हिसाब से खेल रहा था. मैं सिंगल्स और डबल्स ले रहा था. मैं कमजोर गेंदों को हिट कर रहा था.”
IPL 2020: प्लेऑफ से बाहर होने पर छलका धोनी का दर्द, कहा- अब बचे हैं बस दर्दनाक 12 घंटे
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या के 21 गेंदों पर 60 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट पर 195 रन बनाए. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने 2-2 विकेट लिए.