3 children playing below 132 kv line scorched, referred to in critical condition | 132 केवी लाइन के नीचे खेल रहे 3 बच्चे झुलसे, गंभीर हालत में इंदाैर रेफर

3 children playing below 132 kv line scorched, referred to in critical condition | 132 केवी लाइन के नीचे खेल रहे 3 बच्चे झुलसे, गंभीर हालत में इंदाैर रेफर


देवास6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आग में झुलसा बच्चा

  • आग में झुलसते बच्चाें काे पड़ाेसियाें ने कंबल ओढ़ाकर बचाया

नाैसराबाद में शासकीय शाैचालय के सामने खाली जगह पर रविवार काे बहन-बहन के तीन बच्चे खेल रहे थे कि ऊपर से निकली अति उच्चदाब वाली 132 केवी लाइन से जाेरदार आवाज आई और तीनाें झुलस गए। बच्चाें काे झुलसता देख पड़ाेसियाें ने कंबल ओढ़ाकर बचाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।

जिला अस्पताल में दस मिनट तक रखने के बाद घायल फैजान 12 पिता जाकिर शाह, सुफियान 8 पिता अय्यूब शाह व सुमैय्या 4 पिता अय्यूब शाह निवासी नाैसराबाद क्षेत्र काे उपचार के लिए इंदाैर रैफर कर दिया गया। फैजान की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है।

तीनाें बहन-बहन के बच्चे हैं और इनके पिता मजदूरी कर गुजरा-बसर करते हैं। बच्चाें के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलते ही वार्ड के पूर्व पार्षद प्यारेमियां पठान तीनाें के उपचार के लिए इंदाैर पहुंचे और टी चाैइथराम अस्पताल में भर्ती करवाया।

मिली सेकेंड में लाइन हुई बंद, इसलिए बच सके बच्चे : मप्र पावर ट्रांसमीटर लाइन के असिस्टेंट मैनेजर सुभाष खुशलानी ने बताया इस लाइन के संपर्क में काेई भी आता है ताे यह मिली सेकंंड में बंद हाे जाती है ताकि बड़ा नुकसान या हादसा नहीं हाे सके। जमीन पर खेल रहे बच्चे कैसे चपेट में आया यह समझना मुश्किल है।

अगर लाइन बंद नहीं हाेती ताे बच्चाें के साथ उसी समय बढ़ा हादसा हाे जाता। एलटी, 11 केवी व 33 केवी लाइन की चपेट में आने से बचना मुश्किल हाेता है, लेकिन अति उच्चदाब लाइन के संपर्क में आते ही वह बंद हाे जाती है।

हमारे ऊपर बरसी आग से कपड़े भी जल गए

तीनाें खुली जगह पर काफी देर से प्रतिदिन की तरह खेल रहे थे। घायल फैजान ने परिजनाें काे बताया हम खेल रहे थे कि अचानक हमारे ऊपर आग बरसी और कपड़े जलने लगे। बताया जाता है कि यह झंडा हाथ में लेकर खेल रहे थे, लेकिन समझ में नहीं आ रहा जमीन से 25 फीट ऊपर लाइन की संपर्क में कैसे आ गए।



Source link