BPSC Sarkari Naukri | Bihar Public Services Commission Naukri Auditor Recruitment 2020: 373 Vacancies For Naukri Auditor Posts, Bihar Public Services Commission notification for details like eligibility, how to apply | BPSC ने ऑडिटर के 373 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 18 नवम्बर तक कर सकते हैं अप्लाय

BPSC Sarkari Naukri | Bihar Public Services Commission Naukri Auditor Recruitment 2020: 373 Vacancies For Naukri Auditor Posts, Bihar Public Services Commission notification for details like eligibility, how to apply | BPSC ने ऑडिटर के 373 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 18 नवम्बर तक कर सकते हैं अप्लाय


  • Hindi News
  • Career
  • BPSC Sarkari Naukri | Bihar Public Services Commission Naukri Auditor Recruitment 2020: 373 Vacancies For Naukri Auditor Posts, Bihar Public Services Commission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार के तहत ऑडिटर के 373 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। भर्ती प्रोसेस में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ महिलाओं को दिया जाएगा। वहीं दिव्यांग और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को भी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

पदों की संख्या- 373

जनरल 150
ईडब्ल्यूएस 37
एससी 59
एसटी 04
ईबीसी 67
बीसी 45
बीसी वीमेन 11

योग्यता

कैंडिडेट्स के पास कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक और मैथ्य में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन और इसके अलावा एमबीए (फाइनेंस) सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन की आखिरी तारीख- 18 नवंबर

आयु सीमा

01 अगस्त 2020 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 37 साल तय की गई है। बीसी, ईबीसी और सभी कोटि की महिला के लिए 40 साल और एससी, एसटी के लिए 42 साल अधिकतम उम्र सीमा है।

वेतनमान

5,280 से 20,200 रुपए के साथ ग्रेड-पे 2800 रुपए हर महीने सैलरी के रूप में दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

जनरल- 600 रुपए

अनुसूचित जाति/जनजाति/महिला/दिव्यांग (बिहार राज्य )- 150 रुपए

कैसे करें आवेदन

BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए 18 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी।



Source link