- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Uproar After Woman’s Death, Stone Pelting At Panvasa Police Station; Passengers’ Vehicles Also Burst
उज्जैन13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थाने के बाहर शव रखकर लगाए आरोप
- आरोप- थाने पर पानी लाने वाले वाहन ने कुचला, उसे पुलिस ने छोड़ दिया
- पुलिस बोली- आरोप झूठे, जिसने एक्सीडेंट किया, वह वाहन जब्त, आरोपी फरार
मक्सी रोड स्थित एसआर पेट्रोल पंप के समीप रविवार को पिकअप वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजन व क्षेत्र के लोगों ने पंवासा थाने पर पथराव कर दिया। सड़क पर लाश रखकर आधे घंटे तक हंगामा व प्रदर्शन किया गया।
स्थिति संभालने के लिए अन्य थानों का बल बुलाना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने हंगामाइयों को खदेड़ा। मृतक के परिजनों का आरोप था कि थाने पर जो गाड़ी पानी की केन देने आती है, उसी की टक्कर से महिला की मौत हुई लेकिन हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी वाले को थाने से भगा दिया।
पंवासा में रहने वाली सुनीता पति भगवानसिंह मेहरा 35 साल की मौत हुई है। रविवार सुबह 11.15 बजे हादसे के बाद गंभीर घायल महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो परिजन पोस्टमार्टम की बजाय शव पंवासा थाने ले आए।
थाने में भीड़ ने पथराव कर दिया। सड़क पर शव रखकर बैठ गए, जिससे मक्सी रोड पर जाम लग गया। एक घंटे बाद पुलिस स्थिति पर काबू कर पाई व कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।
थाना प्रभारी महेंद्र मकाश्रे ने बताया लोगों को गलतफहमी हो गई। थाने पर जिस व्यक्ति के द्वारा पानी सप्लाय किया जाता है उसकी एक अन्य गाड़ी से हादसा हुआ लेकिन उसी दौरान रोज की तरह पानी सप्लाय करने वाली गाड़ी थाने में पानी का कैंपर देकर चली गई। पिकअप वाहन एमपी 13 जीए-7435 से हादसा हुआ था। गाड़ी जब्त कर ली गई है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
15 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा का केस
पंवासा थाना पुलिस ने पथराव व तोड़फोड़ के मामले में 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया घटना के दौरान देवास के चौबारा गांव निवासी शैलेंद्रसिंह गांव जा रहा था। उसकी कार में भी तोड़फोड़ की गई, जिससे डागा को भी चोट आई। एक रिपोर्ट उसकी तरफ से भी हमलावरों के खिलाफ की गई। थाना प्रभारी गौतम ने बताया कि हंगामा करने वाले अधिकांश लोग नशे में थे।