ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खिलाड़ियों को मिलेगा परिवार का साथ, सौरव गांगुली ने दिया अहम बयान

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खिलाड़ियों को मिलेगा परिवार का साथ, सौरव गांगुली ने दिया अहम बयान


IPL 2020: विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं

(BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुताबिक अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेटरों के साथ उनके परिवार को भी जाने दिया जाना चाहिए,


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 27, 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली. एक ओर जहां आईपीएल (IPL) खत्म होने की कगार पर है वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है. सोमवार (26 अक्टूबर) को मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी (Sunil Joshi) की अध्यक्षता में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम का चयन किया गया. चुने गए अधिकतर खिलाड़ी इस समय यूएई में चल रहे आईपीएल का हिस्सा हैं. आईपीएल में कई खिलाड़ी अपने परिवार को साथ लेकर गए हैं. हालांकि खबरें आ रही थीं कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ऐसा नहीं होगा. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड परिवार के लिए भी कर रहा है व्यवस्था
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुताबिक अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेटरों के साथ उनके परिवार को भी जाने दिया जाना चाहिए, क्योंकि आईपीएल के दौरान वह लोग भी करीब 80 दिनों से आइपीएल में बायो-बबल (खिलाडि़यों को खेलने के लिए बनाए गए नियमों के तहत सुरक्षित माहौल) में रह रहे हैं. गांगुली ने कहा, ‘मुझे इसका कोई कारण नहीं दिखता कि परिवारों को जाने की अनुमति क्यों नहीं दी जाए. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड परिवारों के रहने की व्यवस्था कर रहा है.’

IPL: 41 साल के क्रिस गेल ने बताया, आखिर कब वो लेंगे क्रिकेट से रिटायरमेंटकोहली के सवाल पर गांगुली ने नहीं दिया जवाब
बाकी खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली भी अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को यूएई साथ लेकर गए हैं. सौरव गांगुली ने जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से माना कर दिया. उन्होंने कहा, ‘यह एक निजी सवाल है. मैं इस पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करूंगा और मैंने उनसे नहीं पूछा है.’





Source link