नीमच7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगी है। सितंबर की तुलना में अक्टूबर के 26 दिन में 446 मरीज कम निकले हैं। जिले में 1 से 26 सितंबर के बीच जहां 730 मरीज मिले थे वहीं 1 से 26 अक्टूबर तक 284 मरीज निकले हैं जबकि सितंबर में इतने मरीज शुरू के 12 दिन में ही आ गए थे। अनलॉक-5 के साथ अक्टूबर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी होने से राहत है। सितंबर में रोज 15 से 20 पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे लेकिन अक्टूबर यह आंकड़ा 5 तक सिमट गया है।
कोरोना काल के दौरान सितंबर में संक्रमण की रफ्तार अब तक सबसे तेज रही। इस माह 809 पॉजिटिव मिले हैं जबकि अक्टूबर अब तक 284 मरीज दर्ज हुए है। सितंबर में रिकवरी रेट 82 फीसदी पर था तो अक्टूबर में बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया है। इस प्रकार सितंबर की तुलना में कोरोना संक्रमण को लेकर कमी आई है। मौत का आंकड़ा कम हो गया है।
सितंबर के 26 दिन में 42 लोगों की कोरोना से जान गई थी जबकि इस माह 6 ने दम तोड़ा। उल्लेखनीय है कि जिले में 44074 लोगों की जांच हो चुकी है और 43541 की रिपोर्ट भी आ गई। जिसमें कुल 2335 पॉजिटिव आए और 2106 ठीक होने पर डिस्चार्ज होकर घर भी जा चुके है। वर्तमान में एक्टिव 103 केस केस बचे और 70 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण घटने के पीछे ये भी हैं कारण
- स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सेंपल टीमें जांच करने केवल चुनिंदा स्थानों पर जा रही हैं।
- लोग स्वयं ही कोरोना संक्रमण की जांच करा रहे हैं।
- सर्दी खांसी और जुकाम होने पर ही मरीज का सैंपल करा रहे हैं।
- पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान व सख्ती के चलते कई लोग गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं।