आगर मालवा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप चुनाव 2020 में 80 साल से ज्यादा वोटर्स, पीडब्ल्यूडी वोटर्स (पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज) एवं कोविड- 19 से प्रभावित व्यक्ति व कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्ति को डाकमत पत्र से मतदान के लिए शामिल किया है।
विधानसभा आगर के 702 चिन्हित श्रेणी के मतदाताओं द्वारा फॉर्म 12-डी में आवेदन प्रस्तुत किए जिन्हें डाक मतपत्र जारी किए हैं। डाकमत पत्र नोडल अधिकारी राजेश सरवटे ने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए चिन्हित मतदाताओं को चलित मतदान दल द्वारा घर- घर जाकर डाक मतपत्र सुविधा के माध्यम से मतदान करवाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है। उक्त प्रक्रिया मतदान दिवस के एक दिन पूर्व यानि 2 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। 23 मतदान दलों का गठन किया गया है।