District came home on Dussehra arrested in case of assault | दशहरे पर घर आया जिलाबदर मारपीट के मामले में गिरफ्तार

District came home on Dussehra arrested in case of assault | दशहरे पर घर आया जिलाबदर मारपीट के मामले में गिरफ्तार


मंदसौर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दशहरे पर घर आए जिलाबदर आरोपी को अफजलपुर पुलिस ने पुन: गिरफ्तार कर लिया। अारोपी के विरुद्ध लोक शांति अधिनियम के उल्लंघन के मामले में प्रकरण दर्ज किया। आरोपी सोनू पिता सुंदरलाल ने गांव आकर शराब पीकर उत्पात मचाया। गांव के ही श्यामलाल माेंग्या के साथ मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर जिलाबदर आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लिया।



Source link