Electricity can also be lit anytime during the festive season | त्योहारों के सीजन में भी कभी भी गुल हो जाती है बिजली

Electricity can also be lit anytime during the festive season | त्योहारों के सीजन में भी कभी भी गुल हो जाती है बिजली


चांचौड़ा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कस्बे में जिले में पिछले एक सप्ताह दिनों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित कटौती लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। सुबह से देर शाम तक बिजली बंद रहने से गर्मी से लोग हलाकान हैं तो ग्रामों की पानी सप्लाई भी नहीं हो पा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने पर कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली के बंद होने की बात कही जा रही है तो कभी आंधी से आए फाल्ट के कारण बंद होना बताया जा रहा है। जिले की प्रमुख तहसील के क्षेत्र व उससे लगे गांवों में पिछले दिनों में कई घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है।

लोगों ने बताया कि नवरात्र में शाम के समय झांकियां भी लगी हैं। इस दौरान भी बिजली गुल हो जाती है। हल्की सी तेज हवा चलने पर ही सप्लाई बंद हो जाती है, जबकि मेंटेनेंस के नाम पर कई बार दिनभर बिजली बंद रखकर सुधार कार्य करने की बात कही जा रही है। इस कारण से रोजाना परेशानी सामने आ रही है।



Source link