Hanuman temple will be renovated from 25 lakhs | 25 लाख से होगा हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार

Hanuman temple will be renovated from 25 lakhs | 25 लाख से होगा हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार


सेगांव4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया।

  • 36 बॉय 36 वर्गफीट में निर्माण के लिए भूमिपूजन किया

यहां लोनारा रोड स्थित सिद्धेश्वर खेड़ापति हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सोमवार को आचार्य ओमप्रकाश शर्मा व संत सीताराम बाबा ने श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भूमिपूजन किया। मंदिर समिति के अजय पालीवाल, हरीश पाठक, प्रवीण राठौड़ आदि ने बताया 36 बाय 36 वर्गफीट में निर्माण किया जाएगा।

मंदिर निर्माण के लिए लोगों का सहयोग मिल रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री सिद्धेश्वर रामायण मंडल व मंदिर जीर्णोद्धार समिति अध्यक्ष पालीवाल, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सोलंकी, उपसरपंच हरिओम यादव, हीरालाल पाटीदार, संतोष राठौड़, मुकेश पटेल, सुनील पाटीदार, मयंक गुप्ता, अभिषेक गोयल मौजूद थे।



Source link