Old pension restoration postcard campaign will run from 27 to 31 | 27 से 31 तक चलेगा पुरानी पेंशन बहाली पोस्टकार्ड अभियान

Old pension restoration postcard campaign will run from 27 to 31 | 27 से 31 तक चलेगा पुरानी पेंशन बहाली पोस्टकार्ड अभियान


मंदसौर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 27 से 31 अक्टूबर तक ‘मेरी पेंशन मेरा पोस्ट कार्ड’ पुरानी पेंशन के लिए लिखा जाएगा। अभियान में ब्लाॅकों के संकुल एवं विद्यालय के समस्त साथियों को सम्मिलित करेंगे।

पोस्टकार्ड लिखने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही 2004 के बाद सभी विभाग में नियुक्त पुरानी पेंशन विहीन एवं एनपीएस पीड़ित कर्मचारी साथी भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। मंगलवार को मुख्य डाकघर नई आबादी पर दोपहर 12 से 3 बजे तक चलित पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा।



Source link