जावरा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आदर्शनगर में रावण पर कोरोना जागरुकता का संदेश लिखा।
- कॉलोनियों व गली-मोहल्लों में हुआ दहन, तीनों मुख्य आयोजन रहे निरस्त
तिथि संयोग के कारण कई लोगों ने रविवार को ही दशहरा मना लिया और ज्यादातर लोगों ने सोमवार को मनाया। नगर में इकबालगंज मैदान, त्रिमूर्ति स्कूल मैदान और सेजावता मैदान पर होने वाले मुख्य आयोजन तो कोरोना के चलते निरस्त हो गए लेकिन गली-मोहल्लों व कॉलोनियों में रहवासियों ने अपने-अपने ग्रुप बनाकर सांकेतिक आयोजन किए। आदर्श नगर में रावण पुतले पर एक तख्ती लगाकर दहन किया।
इस पर लिखा था हम लंकेश है, दोबारा अवश्य आएंगे लेकिन आप मास्क व दूरी रखना। नहीं तो अगले वर्ष मिल नहीं पाएंगे। वहीं नगर के नृसिंहपुरा में भी रोहन-राहुल बरैया मित्र मंडल ने 4 फीट का रावण पुतला बनाकर दहन किया। इधर मुख्य आयोजन निरस्त होने पर सोशल मीडिया पर उठाए सवाल- नगर के तीनों मुख्य आयोजन निरस्त हो गए लेकिन आसपास अन्य ब्लॉक में रावण दहन के कार्यक्रम हुए।
ऐसे में सोमवार को दिनभर सोशल मीडिया पर लोगों ने स्थानीय आयोजकों को लेकर टीका-टिप्पणियां कीं। सवाल उठाए कि जब दूसरी जगह कोविड प्रोटोकॉल पालन करते हुए रावण दहन हो सकता है तो फिर यहां क्यों नहीं। क्या कोरोना सिर्फ यहीं फल-फूल रहा है।
हाटपिपलिया: बालिकाओं को पुरस्कार दिए
नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्पर्धाओं में विजेता रही बालिकाओं को समिति पुरस्कार बांटे। अध्यक्षता राजीव लोचन ठाकुर ने की। सुरेश चौहान, कपिल राव, लखन पोरवाल, सत्यनारायण राव, कारूलाल राव, विनय पोरवाल, संयम पोरवाल, पीयूष जाट, चीनू जैन आदि मौजूद थे।