गैरतगंज21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गैरतगंज| आगामी सांची विस उपचुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वीप टीम के माध्यम से कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। क्षेत्र में स्वीप टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र के साथ गांव एवं कस्बों में इस अभियान के तहत ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन कर मतदान का संदेश दिया जा रहा है।
कार्यक्रमों में आगामी समय में होने वाले विस उपचुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली भी सभी जगहों पर निकाली जा रहीं हैं। क्षेत्र के नगर गैरतगंज, गढ़ी एवं देहगांव कस्बा सहित अन्य जगह आयोजित इसी के अंतर्गत ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर लगाए गए और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर सीएमओ रितु मेहरा एवं बीआरसीसी राकेश सोनी ने मौजूद रहकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मत का अधिकार प्रत्येक मतदाता को है।