Fan asks Shah Rukh Khan if KKR can win IPL 2020, King Khan responds hilariously| जब फैन ने शाहरुख से पूछा ‘क्या KKR जीत सकती है IPL 2020’, किंग खान दिया मजेदार जवाब

Fan asks Shah Rukh Khan if KKR can win IPL 2020, King Khan responds hilariously| जब फैन ने शाहरुख से पूछा ‘क्या KKR जीत सकती है IPL 2020’, किंग खान दिया मजेदार जवाब


नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2020 (IPL 2020) सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. फिलहाल इयोन मोर्गन की टीम प्वॉइंट टेबल में 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं. केकेआर को अभी 2 मैच खेलने हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार है. 26 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 8 विकेट की हार की वजह से कोलकाता को चौथा स्थान गंवाना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा की Smile पर फिदा हो जाएंगे आप

आरसीबी के खिलाफ केकेआर का बुरा हाल हुआ, ये टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 84 रन ही बना सकी थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कोलकाता ने जीत दर्ज की थी. केकेआर फैंस अभी असमंजस में हैं कि क्या उनकी पसंदीदा टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी या नहीं. 

एक ट्विटर यूर्जर ने केकेआर के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को टैग करते हुए पूछा कि, ‘क्या लगता है कोलकता जीतेगी सर…इस बार? KKR वालो क्रिकेट नहीं FANS के जस्बात के साथ खेल रही है…’ इस पर किंग खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, ‘अरे मेरी सोचो मेरे दिल पर क्या बीत रही है.’

कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने अलगे 2 मुकाबले चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने हैं. केकेआर अगर इन दोनों में से एक मैच भी हारती है, तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नेट रनरेट और दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.





Source link