Former CM Uma came to Dimani to contest 15,000 Lodhi votes; Said – it is good for the public during BJP rule | दिमनी में 15 हजार लोधी वोटों को साधने आईं पूर्व सीएम उमा; कहा- भाजपा राज में ही जनता का भला

Former CM Uma came to Dimani to contest 15,000 Lodhi votes; Said – it is good for the public during BJP rule | दिमनी में 15 हजार लोधी वोटों को साधने आईं पूर्व सीएम उमा; कहा- भाजपा राज में ही जनता का भला


मुरैना18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिमनी में सभा को संबोधित करने जाती पूर्व मंत्री उमा भारती।

मैंने जितनी मेहनत 2003 में सरकार बनाने में की, उतनी ही मेहनत शिवराज ने सरकार चलाने में की। लेकिन भाजपा के राज में ही जनता का भला है। इसलिए आप कमल को जिताकर अपना भाग्य सुनिश्चित करें। यह बात भाजपा की स्टार प्रचारक उमा भारती ने मंगलवार को दिमनी के रतीरामपुरा में आयोजित चुनावी सभा में कही।

यहां बता दें कि साधवी ने इससे पहले दिमनी विस के ही लोधी बहुल इलाकों सागौली, कोल्हुआ, इकहरा, मानपुर में सभा लेने हेलीकॉप्टर से पहुंची थीं। इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्र की सभाओं में भी उमा भारती ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि मेरा भतीजा ज्योतिरादित्य सिंधिया शेर की तरह दहाड़ते हुए भाजपा में आया है। आप उसके ऊपर कमल वर्षा करें, वह आपके समक्ष न आ सके तो गिर्राज के ऊपर कर दें।

उमा भारती गईं, तब मंच पर आ सके तोमर-गिर्राज
दिमनी के रतीरामपुरा में शाम 4 बजे उमा भारती की सभा थी। लेकिन वे देर शाम 5 बजे के बाद सभा में पहुंच सकी। चूंकि हेलीकॉप्टर से उन्हे लौटना था इसलिए वे आते ही सीधे माइक पर पहुंच गई और उन्होंने जनता से माफी मागते हुए कहा कि मुझे जल्दी जाना है। इस दौरान दूसरे क्षेत्र में सभा ले रहे भाजपा प्रत्याशी गिर्राज डंडौतिया व केंद्रीय मंत्री तोमर सभा में शामिल नहीं हो सके। जब उमा जी भाषण देकर रवाना हो गईं, उसके बाद दोनों नेता सभा में पहुंच सके।

ऐसे समझें जातिगत वोट का आंकड़ा



Source link