Penalty charged from 85 people after corporation commissioner’s instruction | जबलपुर में कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने पर 85 लोगों पर जुर्माना, 10 हजार रुपए जमा कराए

Penalty charged from 85 people after corporation commissioner’s instruction | जबलपुर में कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने पर 85 लोगों पर जुर्माना, 10 हजार रुपए जमा कराए


जबलपुर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मॉल, बिगबाजार में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वालों पर सख्ती

शहर के मॉल, बिग बाजार में कोरोना गाइडलाइन टूटने पर निगम कमिश्नर ने नाराजगी जताई है। निर्देश दिए कि ऐसे लोगों पर स्पॉट फाइन लगाया जाए। निगमायुक्त की तल्खी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 85 लोगों से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला।

प्रशासक संभाग कमिश्नर चंद्रशेखर और निगम कमिश्रर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि त्यौहार में जिस तरह से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है, वो भारी पड़ सकता है। खासकर शहर के बड़े मॉल व बिग बाजार में लोग बड़ी संख्या में बिना मास्क के पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों से स्पॉट फाइन वसूल करने के निर्देश दिए।

कमिश्रर ने सभी 79 वार्डों में सफाई अभियान की समीक्षा की और प्रभावी रूप से सैनेटाइजेशन के निर्देश दिए। शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नाले-नालियों की सफाई के निर्देश दिए। प्रतिदिन फॉगिंग व दवाओं के छिड़काव के निर्देश दिए।



Source link