Youth ate poisonous substance in in-laws, died in district hospital | युवक ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खाया, जिला अस्पताल में मौत

Youth ate poisonous substance in in-laws, died in district hospital | युवक ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खाया, जिला अस्पताल में मौत


रतलाम21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ससुराल में रह रहे युवक ने जहरीले पदार्थ को खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुरेश पिता बद्रीलाल बागरी (30) निवासी सनासला हाल मुकाम बटलावदी (खाचरौद) को उपचार के लिए सोमवार रात 10 बजे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने देर रात 1 बजे दम तोड़ दिया। मृतक सुरेश के पिता बद्रीलाल बागरी ने पुलिस को बताया सुरेश का विवाह लगभग तीन साल पहले बटलावदी निवासी युवती के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही सुरेश अपने ससुराल बटलावदी चला गया था। बटलावदी और सनासला में ज्यादा दूरी नहीं है। चार दिन पहले ही वह सनासला आया था। सोमवार को बहू का फोन आया तब हम सुरेश को लेकर खाचरौद पहुंचे और वहां से रेफर कर दिया था। उसके द्वारा जहरीले पदार्थ के खाने का कारण पता नहीं चल पाया है।



Source link