मोइसेज़ एनरिक्स की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया है, जिसमें मोइसेज़ एनरिक्स (Moises Henriques) को भी जगह मिली है
- News18Hindi
- Last Updated:
October 29, 2020, 5:42 PM IST
मोइसेज़ एनरिक्स का इंटरनेशनल करियर
बता दें ऑलराउंडर मोइसेज़ एनरिक्स (Moises Henriques) का करियर कुछ खास नहीं रहा है. 33 साल के इस ऑलराउंडर ने 4 टेस्ट मैचों में 23.42 के औसत से 164 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 11 वनडे मैचों में महज 9 की औसत से 81 रन बनाए. हेनरीक्स ने 11 टी20 मैचों में जरूर 31.80 की औसत से 159 रन ठोके. 10 अक्टूबर 2017 को हेनरीक्स ने भारत के खिलाफ ही अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला और अब वो इसी टीम के खिलाफ वापसी भी कर रहे हैं.

भारत के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज में खेलेंगे हेनरिक्स
सूर्यकुमार यादव को मिला न्यूजीलैंड से खेलने का ऑफर! स्कॉट स्टायरिस ने कही यह बात
खुदकुशी करने की सोच रहे थे एनरिक्स
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद मोइसेज़ एनरिक्स (Moises Henriques) डिप्रेशन में चले गए थे और उनके मन में एक बार खुदकुशी का विचार भी आया था. एक पोडकास्ट के दौरान खुद मोइसेज़ एनरिक्स ने इस बात का खुलासा किया था. एनरिक्स ने खुलासा किया था कि डिप्रेशन की वजह से वो 1 या 2 घंटे की नींद भी नहीं ले पाते थे. ये खिलाड़ी तीन महीनों तक बेहद ही बुरे वक्त से गुजरा और महज एक महीने में उनका वजन 10 किलो तक कम हो गया. हालांकि इस खिलाड़ी ने खुद को संभाला और अब एक बार फिर मोइसेज़ एनरिक्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है.