रतलाम के प्रसिद्ध गढ़खंखाई माताजी मंदिर में शराब और मांस का भोग लगाने की बात पर आरोपियों ने पुजारी और सहयोगियों से अभद्रता की। मंदिर के बैरिकेड्स तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। शिवगढ़ थाने में 6 नामजद सहित 15 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
मंदिर के मुख्य पुजारी नारायण शर्मा के बेटे दिनेश ने पुलिस को बताया मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे पिताजी के साथ राजेश शर्मा, हरिओम मंडलोई, लवेश शर्मा मंदिर में मौजूद थे। तभी कमलेश्वर डोडियार के साथ शराब पीकर आए करीब 15 लोगों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर प्रसाद चढ़ाने की जिद की। उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भगृह में जाकर शराब और मांस का प्रसाद चढ़ाएंगे। रोकने पर पुजारी के साथ अभद्रता की। वहीं मौजूद हरिओम मंडलोई ने रोका तो झूमाझटकी की और मंदिर के बैरिकेड तोड़ दिए। आरोपी कमलेश्वर ने धमकाया। आरोपियों ने सहयोगी हरिओम मंडलोई के साथ झूमाझटकी की जिससे उन को चोट लगी है। शिवगढ़ थाने में कमलेश्वर डोडियार और उसके साथी केशुराम, विनीत भाभर, हेमू झोडिया, चंदू मईडा, तुलसीराम डिंडोर सहित 15 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
गढ़खंखाई माताजी मंदिर में बैरिकेड तोड़े, पुजारी के साथ अभद्रता की
