Hamalali youth committed suicide with a loan of Rs 5000 | हम्माली करने वाले युवक ने उधारी के 5 हजार रुपए को लेकर की थी आत्महत्या

Hamalali youth committed suicide with a loan of Rs 5000 | हम्माली करने वाले युवक ने उधारी के 5 हजार रुपए को लेकर की थी आत्महत्या


रतलाम3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हम्माली करने वाले युवक ने महज 5 हजार रुपए के लेन-देन से परेशान होकर आत्महत्या की। उसने जिन लोगों से यह रुपए उधार लिए थे वे वसूली का दबाव बना रहे थे। अगस्त में उसके साथ मारपीट भी की गई। यह खुलासा मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट से हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू की है। हालांकि सुसाइड नोट में किन-किन लोगों के नाम लिखे हैं, यह खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है। जांच के बाद स्पष्ट होगा। सुसाइड नोट में अगस्त में हुई मारपीट की शिकायत पुलिस द्वारा नहीं सुने जाने के आरोप भी हैं। आलोट थाने की सब इंस्पेक्टर दिव्या पाराशर ने बताया कि उपरलीटोली के महेश पिता शंकरलाल नाथ (27) ने घर में ही छत पंखे के हैंगर पर रस्सी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। घटना बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास की है। तब उसकी मां मजदूरी करने गई थीं और पिता किसी काम से बाजार गए थे। पड़ोसी किसी काम से महेश नाथ के घर गए और वहां खिड़की से देखने पर पता चला कि महेश फंदे से लटका है। उन्होंने तुरंत थाने पर सूचना दी। वहां से जांच अधिकारी एसआई पाराशर पहुंचीं और उन्होंने की मदद से ही महेश नाथ को फंदे से उतारा। इसके बाद अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वह मजदूर माता-पिता का इकलौता सहारा था। इधर जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें तीन लोगों को जिम्मेदार बताया है।



Source link