Onions sold for Rs 6 to 10 in the lockdown reached Rs 70 a kg | लाॅकडाउन में 6 से 10 रुपए बिकने वाली प्याज 70 रुपए किलो पर पहुंची

Onions sold for Rs 6 to 10 in the lockdown reached Rs 70 a kg | लाॅकडाउन में 6 से 10 रुपए बिकने वाली प्याज 70 रुपए किलो पर पहुंची


ग्वालियर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्याज 70 रुपए किलो पर पहुंची

  • प्याज की पैदावार कम होने से बढ़ी परेशानी

लॉकडाउन में थोक मंडी में 6 रुपए और ठेलों पर 8-10 रुपए किलो बिकने वाली प्याज अब थोक मंडी में 60-65 रुपए और ठेलों पर 70 रुपए किलो में बेची जा रही है। 6 महीने के भीतर प्याज के दाम 10 गुना बढ़ गए हैं। नासिक में प्याज की पैदावार नहीं हाेने और केंद्र के स्टाॅक लिमिट तय करने के कारण कीमताें में ये उछाल आया है।

लक्ष्मीगंज थोक मंडी में ज्यादा प्याज नासिक, शाजापुर, इंदौर, दिल्ली, पिछोर- शिवपुरी से आती है, लेकिन बीते कुछ महीनों में जगह-जगह बारिश हाेने व लॉकडाउन के कारण प्याज की पैदावार कम हुई। नतीजा- मंडी में राेज प्याज के 10 ट्रक उतरा करते थे, लेकिन अब यह टुकड़ों में चंद क्विंटल के ऑर्डर पर मंगाई जा रही है। शहर में शिवपुरी व आसपास के गांवों की प्याज आ रही है।

स्टॉक पर लिमिट से डर रहे कारोबारी

केंद्र सरकार ने प्याज की पैदावार कम होने और जमाखोरी को रोकने के लिए प्याज के स्टॉक पर लिमिट तय कर दी है। अब खुदरा कारोबारी 2 टन तक और थोक कारोबारी 25 टन तक ही स्टॉक रख सकता है। इससे अधिक रखने पर जुर्माने का प्रावधान किया है। यह लिमिट केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक लगाई है।

सब्जी की थोक मंडी के कारोबारी राजेंद्र गुप्ता बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान किसान को न बीज मिला न ही खाद। यह हालत देशभर के किसानों की रही है। इस कारण पिछले 3- 4 महीने में प्याज की पैदावार उतनी हो ही नहीं पाई। इस कारण ही आज प्याज की कमी है और इसके कारण दाम 70 रुपए किलो तक पहुंच रहे हैं।



Source link