बिल जमा नहीं करने बिजली कर्मचारियों को धमकी, कहा- कनेक्शन काटा तो हाथ-पैर काट दूंगा

बिल जमा नहीं करने बिजली कर्मचारियों को धमकी, कहा- कनेक्शन काटा तो हाथ-पैर काट दूंगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Family Of The Consumer Who Did Not Submit The Bill Said, If The Connection Is Cut, I Will Cut Off My Hands And Feet

जबलपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धमकी देने वाला आरोपी राजकुमार।

  • माढ़ोताल क्षेत्र के सूरतालई की घटना, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज

बिल जमा नहीं करने वाले एक बिजली उपभोक्ता के परिजन ने कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मचारियों को धमकाया। उसने कहा कि कनेक्शन काटा तो तुम्हारे हाथ पैर काट दूंगा। माढ़ोताल क्षेत्र के सूरतलाई की इस घटना में कर्मचारियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कराई है।

सूरतलाई निवासी मनीषा बागरे के नाम से अस्थाई बिजली कनेक्शन था। इस पर 18 हजार 119 रुपए का बिल बकाया था। भुगतान नहीं होने पर माढ़ोताल ग्रामीण वितरण केंद्र के जेई मुकेश कुमार विश्वकर्मा, लाइनमैन आनंद केवट, इमलेश झारिया, लालजी साहू के साथ पहुंचे। मनीषा बागरे परिवार के राजकुमार बागरे आक्रोशित हो गया।

सभी के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी कि कनेक्शन काटा तो हाथ-पैर काट दूंगा। उसने दुव्र्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। माढ़ोताल पुलिस ने धारा 294, 353, 186, 506 भादंवि का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।



Source link