उपचुनाव में वाले इलाके में दिखेगी जबलपुर पुलिस की धमक, 1010 पुलिस और होमगार्ड सैनिक रवाना

उपचुनाव में वाले इलाके में दिखेगी जबलपुर पुलिस की धमक, 1010 पुलिस और होमगार्ड सैनिक रवाना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Jabalpur Police’s Threat Will Be Seen In The By elections, 1010 Police And Home Guard Soldiers Leave

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पांच नवम्बर को वापस होगा बल, टीम में 100 महिलाएं भी शामिल

जबलपुर। प्रदेश में 28 सीटों पर तीन नवम्बर को होने जा रहे उपचुनाव में जबलपुर पुलिस की भी धमक दिखेगी। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने शनिवार को 43 वाहनों से 1010 का बल रवाना हुआ। इसमें 150 होमगार्ड के सैनिक और 100 महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। ये बल पांच नवम्बर को वापस होगा।
रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी ने बताया कि जबलपुर के बल को ग्वालियर सम्भाग में लगाया गया है। पांच बसों से 150 होमगार्ड सैनिक रवाना हुए। वहीं 38 बसों से पुलिस के 860 जवान भेजे गए। पुलिस लाइन में सुबह सात बजे ही बल उपस्थित हो गया था। यहां काउंटर लगाकर सभी को अलग-अलग बसों से रवाना किया गया। चुनाव के लिए लगाई ड्यूटी में शामिल 860 के बल में 40 एसआई व एएसआई हैं। वहीं 820 प्रधान आरक्षक और आरक्षक हैं। एक नवम्बर को बल को ग्वालियर सम्भाग के अलग-अलग जिलों की पुलिस लाइन में आमद देनी है।
जबलपुर के सात विधायकों की प्रतिष्ठा भी दांव पर-
प्रदेश के 28 सीटों पर हो रहा उपचुनाव भले ही यहां की कोई सीट शामिल नहीं है, लेकिन जिले के सात विधायकों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। कांग्रेस के जहां चारों विधायकों तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, संजय यादव, विनय सक्सेना को अलग-अलग विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं भाजपा के भी चार में तीन विधायकों अजय विश्रोई, अशोक रोहाणी व सुशील तिवारी के राजनीतिक तजुर्बे की अग्रिपरीक्षा होगी।



Source link