कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली भाजपा पहले अपने गिरेबां में झांकेः कटारे

कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली भाजपा पहले अपने गिरेबां में झांकेः कटारे


भिंड21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जनसंपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ।

भिंड| कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी पहले अपने गिरेबान में झांके। प्रदेश में उपचुनाव भाजपा की देन है। भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से इतने भयभीत दिखाई दे रहे हैं। स्पष्ट है कि जनता से भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है। यह बात शुक्रवार को मेहगांव क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने ग्रामीणों से कही।

उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि जो काम पिछले जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल में नहीं हुए हैं। वह काम मैं तीन साल में पूरा करके दिखाऊंगा। साथ ही अपनी अंतिम सांस तक आप लोगों की सेवा में रहूंगा, अगर इस दौरान मुझसे कोई गलती हो जाए तो आप लोग मुझे डांड भी सकते हो। आप लोगों का एक-एक वोट मेरे लिए आप का आशीर्वाद होगा। मैं भाजपा प्रत्याशी की तरह आप के साथ गद्दारी नहीं करूंगा। सच्चे मन से आप लोगों से वोट मांगने आया हूं।

इस मौके पर रामकिशोर भारद्वाज,सुरेश सिकरवार अजीता, नाथूराम भोलाराम उपाध्याय, चुरारिया, प्रहलाद नरवरिया,राहुल भदौरिया, कल्लू भारौली, अनिल भारद्वाज,राहुल राजावत ,राजेश शर्मा, सुनील कांकर, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।



Source link