जसप्रीत बुमराह
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बुमराह ने फिटनेस के दीवानों को बैलेंस द बोटल का चैलेंज (#BalanceTheBottle) दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 31, 2020, 3:08 PM IST
क्या है ये चैलेंज?
जसप्रीत बुमराह के 15 सकेंड के इस वीडियो के लोग खासे दीवाने हो रहे हैं. इस वीडियो में बुमराह अपनी पीठ पर बॉटल रख कर अपना बॉडी का बैलेंस दिखा रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए बुमराह ने लिखा है, ‘मैं यहां फिटनेस के दीवानों के लिए दिलचस्प और आसान सा चैलेंज दे रहा हूं. आपको यहां ये दिखाना है कि आपकी बॉडी पर आपका कितना नियंत्रण है.’
बुमराह की अपील
बुमराह ने लोगों से सिर्फ 10 सकेंड के लिए पीठ पर बोटल रखने को कहा है. इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो #BalanceTheBottle का हैशटैग इस्तेमाल करते हुए इसे अपने दोस्तों को टैग करे.