खरगोन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। मंडी में खरीदी शुरू होने के बाद हालात और खराब हो गए। मंडी रोड व मुख्य मार्ग पर दिन में कई बार वाहनों के पहिये थम रहे हैं। मंडी रोड पर सरकारी अस्पताल भी होने से कई बार एंबुलेंस वाहन को भी रास्ता खुलने का इंतजार करना पड़ता है। पिछले दिनों मार्च पास्ट के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को भी इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था। अफसरों ने इसको लेकर जल्द कदम उठाने की बात कही थी, लेकिन एक सप्ताह बाद भी हालात जस के तस है।