7 नए पॉजिटिव मिले, तीन पुराने मरीज हुए स्वस्थ; लापरवाही बरत रहे लोग

7 नए पॉजिटिव मिले, तीन पुराने मरीज हुए स्वस्थ; लापरवाही बरत रहे लोग


भिंड21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अक्टूबर महीने में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। जबकि तीन पुराने मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। इस प्रकार से जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1127 हो गई है। यहां बता दें कि शुक्रवार को आए नए मरीजों में अटेर निवासी का 23 वर्षीय युवक, गढेर का 23 वर्षीय युवक, मठी का पुरा का 22 वर्षीय युवक, गोरमी सुकांड का 20 वर्षीय युवक, शहर के अटेर रोड के 80 वर्षीय वृद्ध और शहर के बरुआ नगर निवासी 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी प्रकार से शहर के बतासा बाजार निवासी 45 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि तीन पुराने मरीज आज स्वस्थ हाे गए हैं।



Source link